महाराजगंज

लॉ कॉलेज में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।  रविवार को मनु लॉ कालेज निचलौल जनपद महराजगंज में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी जिला न्यायाधीश पवन कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश असगर अली मौजूद रहे।

अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में संविधान दिवस पर व्याख्यान एवं मूट कोर्ट प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने किया।

संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश असगर अली ने कहा कि किसी भी देश को चलाने के लिए एक व्यवस्था की आवश्यकता होती है। भारत दो सौ वर्षों की अंग्रेजों की गुलामी के बाद जब आजाद हुआ तब देश को चलाने के लिए अपने संविधान की आवश्यकता महसूस की गई। संविधान सभा की तेरह समितियों की रिपोर्ट के आधार पर डॉo भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया गया जिसको संविधान का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रारूप समिति द्वारा संविधान के प्रारूप को तैयार करने के लिए अनेको देश की यात्राएँ करके उनके संविधानों का अध्ययन किया गया और भारतीय परिवेश एवं परिस्थितियों के अनुरूप संविधान का प्रारूप तैयार किया गया। प्रारूप समिति ने संविधान का मसौदा तैयार करके सर्वप्रथम संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष डॉo राजेन्द्र प्रसाद के सामने प्रस्तुत किया गया।उसके बाद संविधान के प्रारूप को स्वीकृत किया गया। इस प्रकार भारतीय संविधान 26 नवम्बर 1949 ई० को संविधान सभा द्वारा आधिकारिक रूप से अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया। तत्पश्चात् 26 जनवरी 1950 ई. को पूर्णरूप से प्रभावी हुआ।

इस प्रकार डॉ० भीमराव अम्बेडकर को संविधान का निर्माता कहा जाता है । तबसे प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को राष्ट्रीय कानून दिवस या विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था, तत्पश्चात् सन् 2015 से संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज पवन कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय संविधान के नये आयाम तथा अन्य देशों के के संविधान से तुलनात्मक बिन्दुओं पर वृहद प्रकाश डाला। उप- प्राचार्य रुद्रेश कुमार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। अंत मे निदेशक डॉ दिनेश ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार ब्याक किया।

प्राचार्य डॉ० अखिलेश्वर राय ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय आचार्य सुनील दत्त चतुर्वेदी ने किया।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!