विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लगा चौपाल

स्वाभिमान जागरण, संवाददाता महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत पीएम मोदी ने 15 नवम्बर को की थी। यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पूरे देश में पहुंचाने की अभूतपूर्व पहल की गई ।इसी के क्रम में यह यात्राफरेन्दा तहसील क्षेत्र के पिपरा विश्वम्भरपुर गांव में पहुंची। नोडल अधिकारी गुड्डू प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। नोडल अधिकारी ने उद्बोधन में कहा कि सरकार की मंशा देश की हर ग्राम पंचायतों में यात्रा पहुंचे। जहां सरकारी योजनाओं को सुगम बनाने हेतु शिविर लगाया गया। ।इस यात्रा का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में स्वच्छता, वित्तीय सेवाएं, बिजली, एलपीजी कनेक्शन, आवास, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पानी आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती विन्द्रावती देवी, कार्य क्रम अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल,नीतीश चौधरी,गौरव दूबे, प्रतिमा, अंकिता, भूपेंद्र चौहान , राधेश्याम यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साधुशरण सहानी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में चौपाल में आये अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति ग्राम प्रधान ने आभार व्यक्त किया।



