
स्वाभिमान जागरण, संवाददाता महराजगंज। कोठीभार थाना परिसर में नायब तहसीलदार निचलौल की अध्यक्षता में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे मौके पर कुल चार मामले राजस्व व घरेलू विवाद के आये जिसमे से एक का निस्तारण हो पाया, बाकी के लिए टीम गठित कर जाँच करने का आदेश दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी ने राजस्व के मामलों की शीघ्र निस्तारण करने के लिए राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि संदिग्धों की सूचना पुलिस को दे जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने से रोकने में मदद मिल सके और अपराध पर अंकुश लग सके।इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल अजीत कुमार यादव ,कांस्टेबल अरुण यादव, विकाश मडिकान्त पाण्डेय चंदन गौड़, सुनील गुप्ता सहित विभिन्न हलकों के लेखपाल सहित अन्य मौजूद रहे।



