उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहली जुलाई से कई जिलों में बदले मिलेंगे सीएमओ

सूबे में डेढ़ दर्जन नए मुख्य चिकित्साधिकारीओ की नई तैनाती

लखनऊ। सरकार स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के प्रयास में है। इस कड़ी में प्रदेश में कुल 18 नए सीएमओ की तैनाती की गई है। पहली जुलाई से कई जिलों में नए सीएमओ मिलेंगे।

नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों में बिजनौर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार को फतेहपुर, कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गीतम सिंह को हमीरपुर,  हरदोई मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोहतास कुमार को हरदोई।

एसीएमओ गोरखपुर आनंद कुमार को मऊ भेजा गया है। सोनभद्र जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अश्वनी कुमार को सोनभद्र , गाजियाबाद जिला अस्पताल के मुख्य परामर्शदाता डॉ सुनील कुमार वर्मा को औरैया,  हाथरस के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ महावीर सिंह को बागपत,  देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी , सिविल अस्पताल लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ संजय जैन को अयोध्या जिले में भेजा गया है। एसीएमओ रायबरेली डॉ अंशुमान सिंह को अमेठी,  जिला कुष्ठ रोग अधिकारी हरदोई डॉक्टर देश दीपक पाल को गाजीपुर , बाराबंकी जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ रामबचन राम को फिरोजाबाद,  एसीएमओ बरेली डॉ राजीव अग्रवाल को मुरादाबाद में तैनात किया गया है। एसीएमओ बरेली डॉक्टर हरपाल सिंह को सीतापुर , प्रयागराज के टीबी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता सीएल वर्मा को मिर्जापुर,   एसीएमओ अमरोहा डॉक्टर सत्यपाल सिंह को अमरोहा , एसीएमओ चित्रकूट डॉक्टर इम्तियाज को ललितपुर , एसीएमओ गोंडा अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ नियुक्त किया गया है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!