लार में हालीमा सिटी स्कूल को प्रशासन ने किया सील
बच्चों को घर भगाया गया


बगैर मान्यता के चल रहे स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सील
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। मान्यता के बिना संचालित स्कूलों के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग ने रुख सख्त किया है। इसी क्रम में लार ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ने लार कस्बे में छापेमारी कर बृहस्पतिवार को पुलिस की मदद से एक स्कूल में ताला जड़ दिया। कारवाई करने पहुंची टीम को देखते ही विद्यालय के अध्यापक भाग खड़े हुए। इसके बाद वहां अध्ययनरत 60 से अधिक बच्चों को घर भेज दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया है।शासन के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों पर सख्ती शुरू की है जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। इससे पहले ऐसे कई विद्यालयों को नोटिस भी दी जा चुकी है। हालांकि ऐसी नोटिस को विद्यालय संचालकों ने नजर अंदाज कर मनमाने ढंग से संचालन जारी रखा।इस बीच खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को लार कस्बे में हलीमा सिटी कान्वेंट स्कूल का संचालन बिना मान्यता के होने की सूचना मिली।पुलिस के साथ खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल जा पहुंचे। पुलिस व अधिकारी को देखते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया।
शिक्षण कार्य में लगे शिक्षक व कर्मचारी भाग निकले। अधिकारियों ने स्कूल में मौजूद करीब 60 बच्चो को घर भेजा। इसके बाद टीम ने विद्यालय के कार्यालय को बंद कर ताला जड़ दिया।विद्यालय को सील करने की कार्रवाई के साथ ही एक नोटिस भी चस्पा की गई। इसमें कहा गया कि यदि बिना मान्यता प्राप्त इस विद्यालय को फिर से खोला गया तो कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजकुमार सरोज, रविंद्र मौर्या, गणेश पाण्डेय आदि पुलिसकर्मी व बीआरसी कर्मचारी मौजुद रहे।
लार क्षेत्र में बगैर मान्यता के कई स्कूल चल रहे हैं, लेकिन एक ही स्कूल पर कार्रवाई को लेकर कस्बा में तरह तरह की चर्चा हो रही है। कई स्कूलों में सफ़ेद रंग के निजी नंबर की वैन में बच्चों को ठूस कर ले जाया जाता है लेकिन इस पर खंड शिक्षाधिकारी का ध्यान क्यों नहीं जाता। कुछ विशेष लोगों पर रियायत और एक व्यक्ति के स्कूल पर कार्रवाइ को लोग भेद भाव बता रहे हैँ।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए शासन द्वारा निर्देश हुआ है इसी क्रम हलीमा सिटी कान्वेंट स्कूल को बंद कराया गया है। बाकी विद्यालयों को चिंहित कराते हुए नोटिस दिया जा रहा है।अगर विद्यालय फिर भी संचालित होते है तो उन्हें सील करने की करवाई की जाएगी।



