LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़विश्व

गाजा में फिर बरसाई मौत, दर्जनों बने शिकार; अमेरिका के समझाने पर भी नहीं माना इजरायल

फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक ओल्ड गाजा स्ट्रीट के जबालिया स्थित दो घरों पर हमले हुए हैं। इस हमले में करीब 14 लोगों की जान गई है। इसके अलावा भी दर्जनों लोग मारे गए हैं। वहीं, कई मलबे में दबे हैं।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में लगातार हमले जारी हैं। शनिवार इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में दर्जनों लोगों की जान गई। फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक ओल्ड गाजा स्ट्रीट के जबालिया स्थित दो घरों पर हमले हुए हैं। इसमें करीब 14 लोगों की जान गई है। इसके अलावा जबालिया में ही एक अन्य घर पर हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं। यह सब तब हुआ है जब अमेरिका ने इजरायल से हमलों में कमी लाने और केवल हमास लीडर्स को निशाना बनाने के लिए कहा है।

मलबे में दबे हैं लोग

फिलिस्तीनी एजेंसियों के मुताबिक इन हमलों के बाद बड़ी संख्या में लोग मलबे के अंदर दबे भी हैं। वहीं, इजरायली सेना ने कहाकि उसकी सेना ने गाजा सिटी में दो स्कूलों में छिपे आतंकवादियों को मार गिराया। इसके अलावा खान यूनिस म हथियारों से भरे अपार्टमेंट पर छापा मारा गया है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि अंधाधुंध हवाई हमलों में फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने के चलते इजरायल अंतर्राष्ट्रीय समर्थन खो सकता है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने गुरुवार और शुक्रवार को इजरायल का दौरा किया। उन्होंने इजरायल को व्यापक सैन्य अभियान को कम करने और हमास नेताओं को टारगेट करके हमले करने की बात भी कही

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!