LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़मेरठ

बारात से पहले दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची पुलिस फोर्स, दूल्हे के आते ही सिपाहियों ने घेरा मंडप

मेरठ – यूपी के मेरठ जिले के एक गांव में लड़की की शादी थी। घर पर मेहमान आ चुके थे। बारात के स्वागत को लेकर सभी जोरों- शोरों से तैयारियां चल रही थीं। दुल्हन भी अब मंडप में पहुंचने को तैयार थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस फोर्स पहुंच गई। लड़की के दरवाजे पर बारात पहुंची तो पुलिस को देखकर एक बार बाराती भी दंग रह गए। हालांकि बाद में जब उनको पूरी बात पता चली तो सभी शांतिपूर्वक शादी की रस्मों को करने के लिए आगे बढ़े। दूल्हा जब सात फेरों के लिए मंडप में पहुंचा तो एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मंडप को घेर लिया। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन की शादी करवाई गई। दरअसल मेरा जिले के कंकरखेड़ा में युवती की शादी रुकवाने की लड़की वालों को धमकी मिली थी। लड़की वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो एसएसपी ने मंडप के आसपास फोर्स तैनात कर दी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवान से रोहटा रोड निवासी एक युवती ने शिकायत कर बताया था कि एक युवक उसकी शादी रुकवाना चाहता है। युवक ने उससे 14 लाख रुपए की मांग की है। युवक का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शुक्रवार को शादी के दौरान पुलिस मंडप के बाहर मुस्तैद रही। पुलिस ने समारोह मे आए कुछ संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी एक युवती की नौकरी के दौरान बहसूमा के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी। कुछ दिन पूर्व युवती के परिजन उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था।

शादी की जानकारी के बाद युवक ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया था। आरोप है तीन दिन पूर्व युवक ने युवती के भाई को फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली थी।शादी के मंडप से उठा ले जाने की धमकी दी थी। युवक ने युवती से 14 लाख रुपये की मांग की थी। मामले की जानकारी के बाद एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। युवक का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शुक्रवार को रोहटा रोड स्थित एक मंडप में युवती की शादी थी। इस दौरान कंकरखेड़ा पुलिस मंडप के बाहर व अंदर मौजूद रही। युवक की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा भी उड़ाया गया। पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे कुछ युवकों से पूछताछ भी की

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!