सूबे में सत्रह जेलरो का स्थानांतरण

लखनऊ। कारागार की व्यवस्था में सुधार लाने के मद्देनजर सूबे में 17 जेलरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रांसफर डीजी जेल एसएन साबत ने की है। स्थांतरित जेलरों में सात जेलर ऐसे हैं जिनका एक जेल पर रहने की कार्यावधि समाप्त हो चुकी है। बस्ती से सतीश चंद्र त्रिपाठी को इटावा, पंकज कुमार सिंह को खीरी से आदर्श कारागार लखनऊ, राजेश कुमार सिंह को आगरा को मुजफ्फरनगर, शैलेंद्र प्रताप सिंह को बिजनौर से प्रयागराज, राजेश कुमार राय-1 को शाहजहांपुर से प्रतापगढ़, कमलेंद्र प्रताप सिंह को बरेली से अलीगढ़ और अजय कुमार को लखनऊ से जौनपुर भेजा गया है। ये सातों जेलर काफी समय से एक ही जगह तैनात थे।अन्य स्थांतरित जेलरों में प्रदीप कुमार कश्यप को गोरखपुर से एटा,वीरेंद्र कुमार वर्मा को बांदा से सुल्तानपुर, रंजीत कुमार सिंह को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार संतकबीरनगर, अपूर्वव्रत पाठक को बरेली से बस्ती, राजेश कुमार को सुल्तानपुर से मऊ, कारागार प्रशिक्षण संस्थान से संबंद्ध चल रहे योगेश कुमार को बांदा, राजीव कुमार सिंह को उन्नाव से गौतमबुद्धनगर, नागेश सिंह को मऊ से आगरा, कुलदीप सिंह भदौरिया को जौनपुर से गाजियाबाद और राजेश कुमार पांडेय को प्रतापगढ़ से शाहजहांपुर भेजा गया है।



