
देवरिया
देवरिया व कुशीनगर में आई जी, एडीजी ने किया वार्षिक निरीक्षण
गोरखपुर के आईजी जे. रविंद्र गौड़ ने शुक्रवार को देवरिया का किया दौरा
पुलिस लाइन के स्टोर रूम, क्वार्टर गार्द,भोजनालय व अन्य संबंधित कार्यालयों का किया गया निरीक्षण
कुशीनगर में ए डी जी जोन अखिल कुमार ने जनप्रतिनिधिगण,ग्राम प्रधान व ग्राम प्रहरीगण के साथ किया संवाद
लार थाने के भूमि का सीमांकन कराकर बाउंड्री के निर्देश
शुक्रवार को देवरिया और कुशीनगर जनपद में पुलिस विभाग में काफी चहल पहल देखी गयी। गोरखपुर के आई जी के आगमन को लेकर पहले से ही पुलिस लाइन से लेकर थाने और चौकियों तक साफ सफाई और रंग रोगन का काम युद्ध स्तर पर हुआ था । शुक्रवार को गोरखपुर के आईजी जे. रविंद्र गौड़ का सबसे पहले देवरिया आगमन हुआ। जनपद देवरिया के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम, क्वार्टर गार्द,भोजनालय व अन्य संबंधित कार्यालयों निरीक्षण कर एवं संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लार थाने के निरीक्षण के दौरान अपने स्वागत और परेड की सलामी से आई जी प्रसन्न दिखे। उन्होंने थाना के पीछे भी जाकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि लार थाना की जमीन की पैमाइश कराकर पत्थर गड़वाया जाय और बाउंड्री के लिए प्रस्ताव भेजा जाय। कुशीनगर में एडीजी जोन अखिल कुमार ने जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण,ग्राम प्रधान व ग्राम प्रहरीगण के साथ संवाद करते हुए उनके विचारों को सुने। आपरेशन त्रिनेत्र, महिला सुरक्षा, पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम तथा जनसुनवाई आदि मुद्दों पर वार्ता की। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अफसर मौजूद रहे।