उत्तर प्रदेशमनोरंजनराज्य

रमावती धर्मनाथ शिक्षण संस्थान में खेल प्रतियोगिता

देवरिया। खेलो इंडिया के तहत लार के रमावती धर्मनाथ कन्या इंटर कालेज में आज सम्पन्न हुए बालिका वर्ग में हाई स्कूल जिरासो की टीम प्रथम ,पिंडी इंटर कालेज द्वितीय था रमावती धर्मनाथ कन्या इंटर कालेज पिपरा लार के टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुवा।लड़कियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया ।खेल के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने विजेता टीम की खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी के खेलों इंडिया प्रतियोगिता के कारण आज हर गाँव से बेहतरीन खिलाड़ी निकल रहे है और पदक लाकर देश का नाम रोशन कर रहे है।गावो की प्रतिभा को आज सामने आने का समय हो गया हैं आप सभी खिलाड़ी इसका लाभ उठाएं।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि 25 दिसम्बर से चल रहे इस खेल का समापन 12 जनवरी को देवरिया स्टेडियम में होगा जहां सभी खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम के आयोजक संतोष सिंह लारी ने सभी अथियो को स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का उदघाट्न डॉ विभा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।या अवसर पर शिव कुमार राजभर डीसीएफ चेयरमैन, सन्तोष त्रिगुणनायक,डॉ हेमंत मिस्र,सतीश सिंह,धीरेंद्र यादव, रामलाल,श्रीमती पूनम,सुधा सिंह आदि से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!