चालकों की हड़ताल, पम्प हुए ड्राई,गैस के अभाव में बूझे चूल्हे
गेहूँ की सिचाई में लगे पम्पसेट हो गए बंद

बाजार में जमाखोरी और कालाबाजारी की आशंका बढ़ी
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। नये मोटर कानून का जनपद में व्यापक असर हुआ है। दो दिनों से परिवहन की बसे नहीं चल रहीं। कल नव वर्ष मनाने घरों से निकले लोग बसों के आवागमन ठप्प होने से बस अड्डों से वापस घर चले गए।
मंगलवार को दोपहर तक कई क्षेत्रों में चालकों की हड़ताल का काफी असर दिखा। टेंकरों के न आने से पेट्रोल पम्प ड्राई हो गए। खेतों में सिचाई के लिये चलाये जा रहे पम्प सेट बंद हो गए। गैस गोदामों पर सिलेंडर नहीं पहुँचने से लोगों के घरों के चूल्हे बुझ गए। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम हो गयी। बाजार में आवश्यक बस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ने की आशंका बनी है। यदि चालकों की हड़ताल समाप्त नहीं हुई, और हड़ताल लम्बा चला तो महंगाई और बढ़ेगी। कई वाहन सड़कों पर खडे हो गए और लोग बोतल और डिब्बे लेकर इस पम्प से उस पम्प दौड़ते रहे।



