LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस महकमे में कई को मिली नई जिम्मेदारी

लार कस्बा चौकी और मेहरौनाघाट पर नए चौकी प्रभारी

स्थानान्तरण

लार थाना के दो चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिये कई चौकियों पर नई तैनाती की है।
यूपी -बिहार बार्डर पर स्थित लार थाना के मेहरौना घाट चौकी के प्रभारी अमित कुमार सिंह को नई तैनाती दी गयी है। अब वे महुडीह थाने के हेतिमपुर चौकी के प्रभारी बनाये गए हैं। हालाँकि इस तेज तर्रार उपनिरीक्षक को थानाध्यक्षी मिलने की चर्चाएं कई दिनों से चल रही थी। उधर कस्बा चौकी लार के प्रभारी के रूप में हेतिम पुर के चौकी प्रभारी प्रहलाद गौड़ को भेजा गया है। कस्बा में जाम की बहुत समस्या रहती है, और लार चौकी का काम देख रहे कुंदन पटेल नगर की समस्यायों की तरफ ध्यान नहीं देते थे। बरहज चौकी से सदानंद यादव को देवरिया सिविल लाइन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे को मेहरौनाघाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रामलक्ष्मण सिंह को भींगारी बाजार से गरुलपार भेजा गया है। एकाउना थाना से दरोगा अखिलेश यादव पुलिस लाइन भेजे गए हैं। पुलिस लाइन से सुनील कुमार भींगारी बाजार चौकी भेजे गए हैं। पुलिस लाइन से रतन कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक के वाचक और पुलिस लाइन से ही मनोज प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक के वाचक बनाये गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!