LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार

खुले में मांस बिक्री , सड़कों पर गंदगी और इसी बीच शोभायात्राएं

लार कस्बा में सड़क की पटरियों पर बिक रहे मांस

 

 

खुले मांस बिक्री , सड़कों पर गंदगी और इसी बीच शोभायात्राएं

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया । देश में श्रीराम महोत्सव की धूम। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए लगातार निकल रही शोभा यात्राएं। अच्छत वितरण कार्यक्रम। मंदिरों की साफ सफाई में लगे राम भक्त और भाजपा कार्यकर्ता। राममय हुए क्षेत्र में मुख्य सड़कों के किनारे खुले में हो रही मांस बिक्री और सड़कों की गंदगी से धार्मिक लोगों को परेशानी हो रही है। जिले के लार कस्बा में लक्खू मोड़ और गांधी मोड़ पर ज्यादातर मांस बिक्रेता खुले में ही वध कर रहे और खुले में ही मांस बेच रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी नही हो रही है ।
उधर जिला मुख्यालय पर इस मामले में प्रशासन सक्रिय दिखा। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में जनपद में स्टेशन रोड एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़क पर खुले में मांस का विक्रय करने वालों के विरुद्ध आज नगर पालिका परिषद देवरिया तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए खुले में मीट, मांस बेचने वालों के अस्थाई निर्माण को ध्वस्त किया गया तथा उनके जाली तथा अन्य सामानों को नगर पालिका टीम द्वारा जप्त कर लिया गया तथा स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि खुले में किसी भी प्रकार से मछली एवं मांस का प्रदर्शन एवं विक्रय कदापि न किया जाए। जिनकी पक्की दुकानें हैं वह काले शीशे के अंदर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित तरीके से उसका विक्रय करें ताकि जन सामान्य एवं गुजरने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपरोक्त टीम ने देवरिया स्टेशन रोड स्थित लगभग 14 दुकानों का निरीक्षण करते हुए लगभग 7 दुकानों के अस्थाई निर्माण को ढहा दिया गया।अभियान को देखते हुए बहुत से विक्रेता अपनी दुकान को बंद कर मौके से चले गए, तथा भटवलिया चौराहा पर खुले में मुर्गा का विक्रय करने वाले 3 विक्रेताओं को भी उनके सामानों सहित उनके दुकान परिसर में स्थानांतरित कराया गया।
प्रबुद्ध जन कल्याण समिति के सचिव हरी शरण ओझा ने प्रशासन से मांग किया है कि सड़क के किनारे खुले में मांस की बिक्री बंद कराए और नगर पंचायत सड़क को साफ सुथरा रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे। लार कस्बा के छपरा मोड़ के समीप लार – भाटपाररानी मुख्य सड़क पर फैल रहे नाबदान के पानी और गंदगी से निजात की समुचित व्यवस्था करे , जिससे शोभायात्राओं में शामिल लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!