महाराजगंज

प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा पर अलर्ट

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज

वाहनों की सघन जांच करती पुलिस व एसएसबी भारत नेपाल से लगी सीमा पर वैसे तो प्रत्येक दिन चौकसी रहती है। लेकिन इन दोनों विशेष निगरानी की जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा तथा गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। और सरहद के पगडंडियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। सीमावर्ती पुलिस ने गस्त तेज कर दिया है। महराजगंज जनपद से लगी भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसिया बढ़ा दी गई है। शनिवार को थाना क्षेत्र के बहुआर पुलिस चौकी तथा झुलनीपुर 22 वाहिनी एसएसबी के जवानों ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर नेपाल की तरफ से आने-जाने वाले सभी वाहनों और पैदल यात्रियों की सदन तलाशी और जांच पड़ताल के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। साथ ही नेपाल सीमा से सटे इलाकों के चौराहा पर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है। नेपाल से जुड़े सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। सघन जांच के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। इस मौके पर बीओपी प्रभारी डीसी भानु प्रताप बिन्द, उपनिरीक्षक जी शैली, ज्वाला प्रसाद, कैलाश चंद मीणा, मंजू, सुजीत कुमार दुबे, कृष्णा गौड़, आशीष कुमार बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, प्रमोद कुमार शाह, रणधीर राव, अंकित यादव आदि जवान मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!