देवरियाराज्य

लार में बिजली की व्यवस्था लडखड़ाई

जेई ने कहा,- जर्जर तार और ट्रांसफार्मर जलने से आ रही समस्या

देवरिया।

आए दिन टूट कर गिर रहे तार, आठ ट्रांसफार्मर जले, लोग परेशान , नगर के मठ वार्ड में कई दिनों से बिजली नहीं

खेमादेई बिजली आफिस पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

देवरिया जिले के लार क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था बदहाल है। कस्बा में जर्जर तार आए दिन टूट कर रहे हैं। सोनरा बारी में सड़क से गुजर रहे एक आटो पर बिजली का तार टूट कर गिर गया। सरकार उपनगरों में 18 से 20 घंटे बिजली देने के निर्देश भले दी है, लार में सुचारू रूप से 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। लोकल फाल्ट की वजह से रोज बिजली बाधित रहती है। नगर बासी परेशान हैं। कस्बा के मठ वार्ड का ट्रांसफार्मर जलने से कई दिनों से नागरिक परेशान हैं। बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर खेमादेई फीडर पर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। उधर बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र के कई ट्रांसफार्मर जल गए। इस चलते नगर व गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली के अभाव में टुल्लू पंप बंद होने से पानी की भी समस्या आ खड़ी हुई है। मठ वार्ड, सुतावर, धराहरा , बिरनी, पिंडी मस्जिद के पास, जमसदा, सुतावर और धनगड मे लगे ट्रांसफार्मर जल गए हैं।
लार कस्बा के मठ वार्ड में लगे 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को जले छह दिन हो गए हैं। जिससे चार वार्डों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। घरों में लगे उपकरण आपूर्ति के अभाव में बंद पड़े हैं। सबसे अधिक दुश्वारीयां शाम को झेलनी पड़ रही है। आपूर्ति के अभाव में वार्डो में रात को अंधेरा छाया रह रहा है। लोगों का उमस भरी गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। वार्ड के पप्पू लारी, अजहर लारी, किशन मोदनवाल, इमरान लारी, पप्पू आजाद लारी आदि ने बताया कि जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए निगम के जिम्मेदारों से कई बार मांग कर चुके हैं। घरों में लगे टुल्लू पंप बंद पड़े हैं। प्रतिदिन पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
इस संबंध में जेई राजकुमार ने बताया कि लोकल फाल्ट तुरंत ठीक करा दिए जाते हैं। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग में ऊपर दे दी गई है ट्रांसफार्मर आते ही बदल दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!