LIVE TVउत्तर प्रदेशगोरखपुरदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

लार -पिंडी -नेमा सहित 10 महाविद्यालयों के बीएड के छात्र बरहज में देंगे परीक्षा

31 जनवरी से दो पालियों में होगी परीक्षा -प्रो शंभूनाथ

 

 

दस महाविद्यालयों के बीएड का सेंटर बरहज आश्रम
विनय मिश्रा की रिपोर्ट

बरहज। अपनी साख, अनुशासन, नकल विहीन परीक्षा के लिए विख्यात बरहज आश्रम स्थित बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर यूनिवर्सिटी ने भी भरोसा किया है। गत वर्षों में एक – दो निजी महाविद्यालयों में परीक्षर्थियो से धन उगाही और नकल कराने की शिकायत विश्व विद्यालय को मिलती रही है। इस वर्ष शुचिता पूर्वक बीएड परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बरहज आश्रम को ही मिली है। यहां दस महाविद्यालयों के बीएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 31 जनवरी से होगी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा 31 जनवरी 2024 से बीएड प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रातः काल 9:00 बजे से दिन में 12:00 बजे तक होगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर1:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक होगी । स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में 10 महाविद्यालयों का सेंटर बनाया गया है। जिन महाविद्यालयों का सेंटर बरहज आश्रम पर पड़ा है , उनमें बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय अडिला देवरिया, रैनाथ ब्रह्म देव डिग्री कॉलेज सलेमपुर , बबुआ जी डिग्री कॉलेज पिंडी, स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज मठलार, राम राधिका महाविद्यालय लार, सिंघासनी देवी महाविद्यालय नेमा ,रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी, परमहंस बबूआ जी गर्ल एजुकेशनल पिंडी, राणा प्रताप शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान भरौली, एवं मुराद लारी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट धानपूरवा राजडिहा हैं।

 

इस संबंध में जब बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 780 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे। परीक्षाएं दो पाली में होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!