हत्या कर फेंकी गई महिला की लाश की हुई शिनाख्त
लार थाना के चुरिया टोला की रिंकू का था शव

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सोमवार को लार थाना क्षेत्र के चुरिया प्राथमिक स्कूल के बगल में गेहूं के खेत में एक महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद हुई थी। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हुई थी। शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, क्षेत्रधिकारी सलेमपुर, डॉग स्क्वायड टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। घटना के दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम इस लिए नहीं कराया गया कि उसकी पहचान नहीं हुई थी। मंगलवार को मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, सिपाही सर्वेश यादव बिहार और बलिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पता लगाते रहे कि कोई मृतका की पहचान कर सके। शव मिलने के 48 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
गहरे हरे रंग की बूटेदार साड़ी पहनी लगभग 35- 40 वर्ष की महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे।प्रथम दृष्टया हत्या करके शव को फेंके जाने की बात तो तय थी। हत्या किसने की? लाश किसकी है? इन दो प्रश्नों का जवाब लार पुलिस तलाशने में जुट गई। मेहरौना के पुलिस स्टाफ की मेहनत रंग लाई। अपने सूत्रों से पुलिस ने यह तो पता लगा लिया कि महिला चुरिया टोला की ही है। अब पुलिस के सामने यह सवाल था कि उसकी पहचान कौन करे? महिला की ससुराल वाले मौन साधे थे। पुलिस अपने स्रोतो से जानकारी एकत्रित करते हुए बलिया जिले के एक गांव में पहुंच गई। मृतका के मायका के लोग, जो बलिया जिले के एक गांव के हैं, वे लोग मृतका की पहचान रिंकू यादव पत्नी राजू यादव उर्फ लाला के रूप में बता रहे हैं।
इस संबंध में अभी पुलिस की तरफ से कुछ जानकारी नहीं दी जा रही है। चौकी प्रभारी मेहरौना धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।



