भाजपा का झण्डा लगे वाहन पर फेंका तेजाब
लार के मटियरा जगदीश में एक तिलक समारोह में हुई घटना

अराजकता
तिलक में आए वाहन पर अराजक तत्वों ने फेंका तेजाब
भाजपा का झंडा लगे वाहन को बनाया निशाना
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के मटियरा जगदीश गांव में बीती रात तिलक में आए वाहन पर अराजक तत्वों ने एक वाहन पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंकने की घटना के बाद गांव में हलचल मच गई। लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी टीम सूचना पाते ही चंद मिनटों में गांव में पहुंच गई। तेजाब फेंकने की घटना की वजह से तिलक में गए लोगों में भय व्याप्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लार थाना क्षेत्र के सुतावर निवासी राजेश गोड के बेटी का तिलक लार थाना क्षेत्र के मटियरा जगदीश में गया था। मटियरा जगदीश निवासी अरविंद कुमार गोंड़ पुत्र पंचानंद गोंड़ का तिलक आया था । उनका घर गांव के उत्तर दिशा में है। तिलक में गए वाहन पंचायत भवन के पास खड़े थे। नात रिश्तेदार दरवाजे पर तिलक समारोह में थे। इस बीच खबर मिली कि कुछ मनबढ़ किस्म के युवक वाहन पर तेजाब फेंक दिए है। मौके पर पहुंचे लोगों ने पाया की भाजपा का झंडा लगे एक स्कर्पियो पर तीव्र आद्रता वाली तेजाब फेंका गया था। वाहन के बोरनट के पेंट तक उखड़ गए थे। लोग यह सोचकर भयभीत हो गए कि यदि वाहन के आस पास कोई रहा होता तो उसका हश्र क्या हुआ होता।
इस संबंध में चौकी प्रभारी खरवनिया नवीन गोविंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम आवश्यक कार्य से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस गई थी। अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।



