घर से बुलाकर ले गए, मारपीट कर पुल से फेंक दिए
घायल के भाई ने चार के खिलाफ दी तहरीर


युवक को बुरी तरफ मारपीट कर पुल से नीचे फेंका
घायल के भाई ने चार लोगों के खिलाफ दी नामजद तहरीर
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के राम नगर के एक युवक को घर से बुलाकर कुछ लोग चनुकी की तरफ ले गए। घर से बुलाकर ले गए साथियों ने चनुकी पुल से मारपीट कर नीचे फेंक दिया । गुरुवार की शाम सात बजे हुई इस घटना की जानकारी रात लगभग नौ बजे होने पर पीड़ित के परिजन मौके पर तलाश करते पहुंचे और घायल अवस्था में नदी के तट पर पानी में गिरे पड़े युवक को उठाकर अस्पताल ले गए।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लार कपिल देव चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
लार थाना क्षेत्र के राम नगर के नदीम कस्बा लार के कुछ युवकों के साथ चनुकी बाजार की तरफ गए थे। बताया जा रहा कि वहा कुछ लोगों ने छक कर शराब पी। उसके बाद वहा नोक झोंक करते पुल तक आए। उसके बाद सभी युवक मिलकर नदीम को बुरी तरह से मारपीट कर पुल से नीचे फेंक दिए।
सूचना मिलते ही चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। राम नगर के कई लोग नदीम की तलाश करते चनुकी पुल के समीप पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में पानी में मिला। उसकी सांसे चल रही थी। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक युवक को होश नहीं आया था। वह लार अस्पताल के एमरजेंसी में है । इस लिए घटना में कितने लोग थे इसकी पूरी जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल चार लोगों हिरासत में लिए गए हैं। इस मामले में घायल नदीम के भाई वसीम पुत्र अफजाल निवासी राम नगर ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिल देव चौधरी ने कहा कि सूचना पर हम मौके पर गए थे। घटना गंभीर है। सभी नामजद आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।



