लार में पत्रकारों की बैठक
पूर्व चेयरमैन सरोज यादव के कैंप कार्यालय पर जुटे कलमकार

स्वाभिमान जागरण
लार में पूर्व चेयरमैन सरोज यादव के कैम्प कार्यालय पर एक बैठक हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। दिलीप मल्ल ने कहा कि इस बैठक से यह बात निकल कर सामने आई है कि हम लोग देवरिया जनपद के किसी भी संगठन में शामिल नहीं होंगे। या तो हम सभी मिलकर अपना खुद का संगठन बनाएंगे या किसी ऐसे संगठन का रुख करेंगे जो जनपद देवरिया का न हो।
शैलेश उपाध्याय ने कहा कि कोई भी संगठन हो या चाहे आप नया संगठन ही बना लीजिए जब आपको जरूरत पड़ेगी तो आपके जरूरत पर आपके संगठन का दिल्ली या लखनऊ में बैठा कोई पदाधिकारी आपकी मदद करने आपके गृह जनपद नहीं आएगा आपके क्षेत्र का पत्रकार ही आपके सुख दुःख में आपके साथ खड़ा नज़र आएगा।
सुधेन्द्र पांडे ने कहा कि जो लोग अन्य संगठनों में उच्च पदों पर बैठे हैं वह सिर्फ युवा पत्रकार साथियों का समय व पैसे का दुरुपयोग करते हैं अब हम लोग इससे दूर होना चाहते हैं क्योंकि इस भागमभाग भरी जिंदगी में समय का बड़ा अभाव है।
मनउवर अंसारी ने कहा कि जनपद में पहले से ही कई संगठन हैं । नया संगठन बनाने की क्या आवश्यकता है। कोई भी नया संगठन जब बनता है तो नया होने की वजह से कुछ अलग उत्साह होता है लेकिन समय के साथ साथ वह उत्साह फीका पड़ जाता है। इस लिए नया संगठन बनाना समस्या का हल नहीं है।
सूरज सिंह ने कहा कि हम क्षेत्र के सभी पत्रकार यदि एक ग्रुप के माध्यम से जुड़े रहें और किसी को भी जरूरत पड़े तो एक जगह इकठ्ठा हो जाएं यहीं क्या किसी संगठन से कम है।
इस अवसर पर दिलीप सिंह, करन यादव, अश्वनी कुमार, रेयाज अहमद, राकेश तिवारी, राजू सिंह, विद्यानन्द आदि पत्रकार उपस्थित रहे।



