आकर जलपान किए, सास बहू के गहने लूट प्रणाम किए और चल दिए
लार में दिन दहाड़े लूट की अनोखी घटना


एजेंट बन गेट खुलवाए, बैठे जलपान किए और सास बहू के गहने लूट कर प्रणाम किए और चल दिए
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच मंगलवार को दिन दहाड़े एक बड़ा कांड हो गया। अधिवक्ता प्रियेश नाथ त्रिपाठी जब नित्य की भांति कचहरी चले गए तो बाईक से दो युवक आए। गेट खटखटाए। अधिवक्ता की मां ने गेट खोला तो दोनों अपने को एक ब्रांडेड कंपनी के एजेंट बताए। दोनों को बिस्किट और पानी दिया गया। आराम से बैठ कर जलपान किए और चाकू निकाल कर अधिवक्ता की मां और पत्नी को डरा धमका कर दोनों के शरीर के सभी गहने लूट लिए और जाते समय नमस्ते बोलकर चल दिए।
घटना की सूचना मिलते ही लार के प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी और कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। अधिवक्ता प्रियेश नाथ तिवारी का मकान गयागीर में है। नित्य की भांति वे घर से तैयार होकर देवरिया कचहरी चले गए। घर में केवल उनकी मां और पत्नी ही थे। आसपास घनी बस्ती भी नहीं है। लार में लूट के बाद नमस्ते बोल कर जाने वाला यह पहला गैंग है। खबर लिखे जाने तक पुलिस सीसी टीवी कैमरे से बदमाशों के पहचान करने में जुटी है।
प्रियेश नाथ त्रिपाठी का घर तीन तरफ से खेतों के बीच स्थित है। घर के उत्तर सड़क है। सड़क के दक्षिण बगल एक परिवार की मकान है। उस दरवाजे पर सत्तर वर्षीय वृद्ध मां चौकी पर बैठी थीं। उन्होंने बताया सड़क पर एक घंटे से दो युवक खड़े थे। एक मोटा था और दूसरा स्वस्थ शरीर वाला था। दोनो उनके घर में घुसे और निकल कर अपनी बाइक चालू किए और पूरब तरफ आराम से चले गए।



