मारपीट में चटकीं लाठियां, आठ के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस
कूड़ा रखने और पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद


कूड़ा व पानी को लेकर चटकी लाठियां, कई लोग जख्मी
दोनो तरफ से हत्या के प्रयास का केस दर्ज
दोनों पक्ष से चार -चार गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। थाना क्षेत्र लार के मटियरा जगदीश में बीती रात करीब 8 बजे कमलेश पुत्र स्वर्गीय रामनरेश गुप्ता घर के पास पड़ी खाली जमीन में कूड़ा रखने व पानी गिराने को लेकर उन्हीं के पट्टीदार कौशल गुप्ता से विवाद हो गया। दोनों तरफ से हुई मार पीट में जम कर लाठियां चलीं।
इस घटना में कमलेश पुत्र रामनरेश 45 वर्ष का सिर फट गया। दुर्गेश पुत्र कमलेश 20 वर्ष व कमलेश की माँ पत्नी और बेटी भी घायल है। द्वितीय पक्ष से कौशल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय शाहबजादा गुप्ता 45 वर्ष चंदन गुप्ता, नंदन गुप्ता व रवि गुप्ता पुत्रगण कौशल गुप्ता व कांति देवी पत्नी कौशल गुप्ता इन सभी का सिर फ़ट गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के चार चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
शनिवार को दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने धमकी व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं भी हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिल देव चौधरी ने कहा कि दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास और धमकी का केस दर्ज कर आठ लोगों को न्यायालय के लिए रवाना किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।



