छात्र के कथित अपहरण के मामले में चार पर मारपीट का केस
कोहरा गांव के लड़के को बोलेरो में उठा ले गए थे कुछ छात्र

छात्र को जबरदस्ती वाहन में टांग ले गए, चार के खिलाफ केस
दसवीं के छात्र को मारपीट कर नंगा करने का मामला
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र में बाल अपराध काफी बढ़ गए हैं। नाबालिग होने का लाभ मिल रहा है। पढ़ने लिखने की उम्र में कई लड़के मनबढ़ हो चुके हैं। लार थाना क्षेत्र के कोहरा गांव के एक दसवीं के छात्र को रेवली इंटर काॅलेज से मंगलवार को परीक्षा देकर घर लौट समय कुछ छात्रों ने चार पहिया वाहन में टांग ले गए। आरोप है कि उसे नंगा करके मारपीट कर छोड़ दिए । पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
लार थाना क्षेत्र के कोहरा निवासी शिवकुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरा बेटा अनूप यादव कक्षा दसवीं का पेपर देने लार थाना क्षेत्र के आदर्श इंटरमीडिएट काॅलेज रेवली गया था। प्रथम पाली की परीक्षा देकर अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। अभी बभनौली गांव के सामने पहुंचा था। तभी चार पहिया वाहन से निकले चार छात्रों ने बाइक रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया। मारते-पीटते चुरिया गांव के समीप ले गए। इसके बाद छात्र का कपड़ा उतारकर वीडियो बना जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने पीयूष प्रजापति, नितेश खरवार निवासी चौमुखा लार, शाकिर चनुकी मोड़ लार, सूरज पता अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।



