यहां तो विकास बोल रहा बल्ले -बल्ले
क्षेत्र पंचायत की बैठक सोमवार को

सोमवार को लार ब्लाक पर होगी क्षेत्र पंचायत की बैठक
लार विकास खंड में विकास बोल रहा बल्ले -बल्ले
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार विकास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कराए जा रहे हैं। पिछले दो वर्षों में क्षेत्र पंचायत के गांवों में बहुत सारे कार्य कराए गए है। अनुभा अमित सिंह जबसे ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर बैठे सरकार के सबका साथ सबका विकास के पैटर्न पर पिछले वर्ष बहुत विकास कार्य कराए। केवल इस वर्ष कराए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया जाय तो बरडीहा परशुराम के मंगरैचा में 13 लाख की लागत से सीढी का निर्माण, गढ़वा में 10 लाख की लागत से नाली का निर्माण, खेमादेई में नाली और इंटरलॉकिंग सड़क, सुतावर में 10 लाख की सीसी सड़क, मेहरौना में 17 लाख की सीसी सड़क, धनगड़ा में 8 लाख की सीसी सड़क, डुमरी में 10 लाख की सीसी सड़क, सहींया में 10 लाख की नाली, जनुआ में 10 लाख की सीसी सड़क, कौसड में 10 लाख की नाली, धनगड़ा – खरदहा मार्ग पर पुलिया का निर्माण, दोगारी में 8 लाख इंटरलॉकिंग सड़क, नदौली में 8 लाख की नाली निर्माण के अतिरिक्त अभी कई कार्य प्रगति पर हैं।
प्रमुख अनुभा अमित सिंह ने कहा कि सोमवार को लार ब्लाक पर क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत की गई है। बैठक में क्षेत्र पंचायत के सदस्य जो प्रस्ताव लाएंगे उसे भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है।



