LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्य

“ले लो पुदीना – ले लो पुदीना”

बिहारी बाबू से नहीं लड़ेंगे

 


“ले लो पुदीना – ले लो पुदीना” बिहारी बाबू से नहीं लड़ेंगे

भोजपुरी के सुपर स्टार ने आसनसोल से लड़ने को मना कर दिया

स्वाभिमान जागरण
नई दिल्ली। देश में जहां भाजपा के टिकट के लिए लाइन लगी है, वहीं मिला मिटाया टिकट यदि कोई उम्मीदवार वापस कर दे। लड़ने से हाथ खड़ा कर दे, तो क्या कहेंगे। राजनीतिक दल सीट जीतने के लिए फिल्म सितारों को मैदान में उतारते रहे हैं। भोजपुरी के मनोज तिवारी को जब गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने उतारा तो उनकी साइकिल पंचर हो गई, लेकिन जब उन्होंने पाला बदला तो कमल खिला दिया। गोरखपुर के सांसद रवि किशन, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी कमल खिलाया। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसन सोल से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से लडने से मना कर दिया। पवन सिंह को बिहार के आरा सीट से उम्मीद थी लेकिन उन्हें पार्टी ने पश्चिम बंगाल में उस सीट से टिकट दिया जहां से टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा(बिहारी बाबू) सांसद हैं। पवन सिंह ने आसन सोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा ट्विटर पर जबसे की है। बिहार में राजद के कई कार्यकर्ता टिकट वापसी पर भाजपा पर तंज कसते हुए सुपर स्टार पवन सिंह के ही गाने गुनगुना रहे हैं।”ले लो पुदीना – ले लो पुदीना”।मुश्किल हुआ है जीना। ले लो पुदीना – ले लो पुदीना”।
उधर पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पवन सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “यह पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति है।” भाजपा के द्वारा कल ही 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें पवन सिंह का भी नाम शामिल था। बीजेपी ने उन्होंने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था, ।

बिहार में पवन सिंह के समर्थक भी गा रहे हैं – गोली चले चाहे छारा, ये आरा कभी हारा नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा बिहारी बाबू के सामने अब किसको उतार रही है और भोजपुरी के सुपर स्टार को अब किस सीट पर बैठा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!