LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

डीपी बदलते ही माहौल बदल गया

लोक सभा 71: बदल गई दयाल की डीपी, अब सायकिल की रेस में!

पांडे एन डी देहाती/संपादक स्वाभिमान जागरण

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लोक सभा क्षेत्र 71 में एक नाम सबकी जुबां पर है। नाम है राजेश सिंह दयाल। गांव तो लार थाना क्षेत्र के देवसिया में ही है, लेकिन कारोबार लखनऊ में है। पिछले वर्ष देवरहा बाबा आश्रम पर पराशर महराज की कथा, और देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम कराने के दौरान स्थानीय क्षेत्र में चर्चा में आए। उसके बाद जब स्वास्थ्य शिविरों का सिलसिला शुरू हुआ तो दयाल की दया से बहुतों का इलाज, आपरेशन हुआ। मुफ्त दवाइयां मिली। लोग राजेश नाम की माला जपने लगे। राजेश सिंह दयाल ने सलेमपुर लोकसभ क्षेत्र के भाटपार, सलेमपुर, बेल्थरा, सिकंदरपुर व बांसडीह विधान सभाओं में अनेक स्वास्थ्य शिविर लगवाए, कई हजार ग़रीबों का फ़्री इलाज कराए। समाजसेवा के कदम राजनीति की तरफ बढ़े। अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन छपे। सड़कों के किनारे आज भी होर्डिंग राजेश सिंह की गवाही दे रहे। राजेश सिंह दयाल “मेडिसिनमैन” से राजनेता बनने की होड़ में लग गए। कहने लगे कि बेटे की मौत ने मुझे तोड़ दिया था, लेकिन पीएम मोदी की सीख ने ग़रीबों की मदद का हौसला दिया, पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि देश ही मेरा परिवार है उनकी तरह मैं भी कहता हूं कि गरीब ही मेरा परिवार हैं और उनका इलाज कराना मेरी ज़िम्मेदारी है।
राजेश सिंह दयाल के धर्मार्थ संस्थान कुंवर्स ग्लोबल स्कूल में जब वार्षिकोत्सव मना तो राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजेश सिंह दयाल द्वारा सलेमपुर में 1.25 लाख लोगों के मुफ्त इलाज एवं 1000 बुजुर्गों के मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन की जानकारी पर आश्चर्य व्यक्त किया, उनकी सराहना भी की। राजेश सिंह दयाल की डीपी पर मोदी की गारंटी के स्लोगन और नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी। क्षेत्र में लोगों को विश्वास था, भाजपा उन्हें ही टिकट देगी। पार्टी ने पहली सूची जारी की। सलेमपुर के सांसद रविंदर कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया। राजेश सिंह दयाल के फेसबुक से मोदी की गारंटी वाली डीपी हट गई। उन्होंने सायकिल चलाते हुए एक फोटो शेयर की, और लिखा – “सायकिल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी और बटुए के लिए भी”। इसके बाद तो माहौल ही बदल गया। लोगों के सुर बदल गए। लोग एक दूसरे से कहने लगे, आ रहे हैं। आ रहे हैं, राजेश भईया आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अभी कोई सूची जारी नहीं की है ,लेकिन हर गांव में राजेश सिंह दयाल की चर्चा बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!