LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

विकसित भारत, अमृत काल! फिर क्यों पानी को तरसे नौनिहाल!!

नगर पंचायत लार में लगे इंडिया मार्का पंप खराब

 

धरातल का सच

पांडे एन डी देहाती
देवरिया। भारत विकसित हो चुका है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, क्योंकि अमृत काल चल रहा है। इसके बावजूद निकम्मे जनप्रतिनिधि और अधिकारी इतने लापरवाह हैं कि एक अच्छी सरकार की बेहतर व्यवस्था पर लोग उंगली उठाने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार के इस बेहतर कालखंड में यदि किसी को पानी नसीब न हो तो सरकार और जन प्रतिनिधियों पर सवाल तो खड़ा ही होगा।

सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है हर घर नल। नल से शुद्ध जल। लार क्षेत्र में लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हों तो इन योजनाओं को क्या कागजों में चलाया जा रहा है? प्राथमिक विद्यालय मठ लार में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले वर्ष अगस्त से खराब पड़ा है। सात महीने होने जा रहे। किसी को चिंता नहीं है। यहां के 80 बच्चों को सात महीने से पानी नही मिल पा रहा है। इस बात को कोई विश्वास नहीं करेगा क्योंकि ज्यादातर लोग जनप्रतिनिधियों की झूठी प्रसंशा में ही गौरवान्वित हो रहे है। क्या यह मसला इस क्षेत्र के दुर्भाग्य को रेखांकित नहीं करता? प्रधानाध्यापक सहित कई समाजसेवी पिछले छह माह से लोगों का ध्यान आकृष्ट करा रहे लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। नौनिहाल पानी को तरस रहे।
प्रधानाध्यापक अजय कुमार वर्मा ने विभाग को और नगर पंचायत को लिखित जानकारी अगस्त 2023 में ही दे दिए। कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। आज भी पानी का अकाल है।
इस संबंध में मठ वार्ड के सभासद प्रतिनिधि पप्पू लारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने ई ओ के संज्ञान में कभी का यह मामला दे दिया है। हमारा प्रयास है इंडिया मार्का हैंड पंप शीघ्र चालू हो और बच्चों को पानी मिल सके।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष मुसा रजा लारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर में एक नहीं कई हैंडपंप खराब हैं। ठेकेदार से बोला हूं। यदि शीघ्र हैंडपंप नहीं ठीक होता है तो दूसरे ठेकेदार से पंप ठीक कराए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!