30 करोड़ की परियोजना, पिंडी – भागलपुर सड़क का हुआ भूमिपूजन
मंत्री -सांसद ने रेवली चौराहा पर किया शिलान्यास

खुशखबरी
30 करोड़ की परियोजना, पिण्डी – भागलपुर मार्ग का हुआ भूमिपूजन
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। चौदह वर्ष की प्रतीक्षा समाप्त हुई। क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सलेमपुर के रेवली चौराहे पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में 30 करोड़ की लागत की परियोजना के तहत पिण्डी – भागलपुर मार्ग का भूमिपूजन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और सांसद रविन्दर कुशवाहा ने किया।
यह सड़क 9 किलोमीटर लंबी है।सड़क पिंडी, जमसडा ,धमौली, तिवारीपुर, अजना, धनधवार, रेवली, जिरासो होते हुए भागलपुर जाती है। इस सड़क पर उनतीस करोड़ सत्तासी लाख नौ हजार रुपये स्वीकृत हुआ है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों का लोहा विश्व के सभी देश मानने लगे हैं। सरकार ग्रामीण अंचल के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि पूर्व की सरकार में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते थे लेकिन हमारी डबल इंजन की मोदी सरकार और योगी सरकार ने जाति-धर्म को नही देखा जो भी पात्र व्यक्ति है।उन्हें सीधे योजना का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है प्रधानमंत्री की सोच है सबका साथ सबका विकास। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू,बलबीर सिंह दादा,अमरेश सिंह ,मण्डल अध्यक्ष बृजेश धर दूबे, अभय सिंह विशेन,रामेश्वर सिंह,मिथिलेश बाबा,अरुण कुमार सिंह,अशोक कुशवाहा,सत्यप्रकाश सिंह,ओमप्रकाश मोदनवाल,शमशुद्दीन अंसारी,विकास सिंह परमार,संजय कुशवाहा, सुनील स्नेही आदि मौजूद रहे।



