LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
आचार संहिता लागू, होर्डिंग बैनर पर टूट पड़े कर्मचारी
लोक सभा निर्वाचन

आचार संहिता लगते ही प्रचार सामग्री पर टूट पड़े कर्मचारी
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। शनिवार को देश में चुनाव आचार संहिता लग गई। चुनाव आयोग ने उधर आचार संहिता लागू होने की घोषणा की, इधर नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों और नगर निगमों के कर्मचारी प्रत्याशियों के होर्डिंग बैनर पर टूट पड़े। हालांकि कुछ प्रत्याशी अपने बड़े बड़े होर्डिंग अपने आदमियों से ही उतरवा दिए थे।
लार नगर पंचायत में कर्मचारी बिजली के खंभों और अन्य जगहों पर लगे होर्डिंग बैनर को उखाड़ते देखे गए।
नगर पंचायत लार के कुल बीस कर्मचारी होर्डिंग हटाने में लगे हैं। नगर पंचायत लार के अधिशासी मृदुल कुमार सिंह ने यहां हॉर्डिंग हटवाने के लिए कर्मचारियों को लगवाकर मझौली राज चले गए। मझौली राज के भी ईओ वही हैं।



