LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

सलेमपुर, लार ,मेहरौना में सड़क पर उतरा अर्द्ध सैनिक बल

सकुशल चुनाव की तैयारी

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा अर्द्धसैनिक बल के साथ थाना लार व थाना सलेमपुर क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

पांडे एन डी देहाती/स्वाभिमान जागरण
देवरिया। रविवार को सलेमपुर, लार, मेहरौना, पिंडी आदि जगहों पर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बल ने पैदल गस्त किया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम, सलेमपुर के सी ओ दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र व लार क्षेत्रान्तर्गत चुरिया, मेहरौना, कस्बा लार, पिंडी, रेवली व सहजौर में गस्त किया गया। यह गस्त आम जन मानस में सुरक्षा की भावना एवं निर्भिक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। सलेमपुर के ग्राम मधवापुर, कस्बा मझौलीराज तथा कस्बा सलेमपुर में भी गस्त हुआ।
सलेमपुर में निरीक्षक उमेश बाजपेई ने बताया कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी मझौली राज महेंद्र प्रताप चौधरी, सभी थाने,चौकी के पुलिस अधिकारी,सिपाही उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!