खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर : प्रिया पूनिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित होने वाली महिला वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की है। इस सीरीज में राजस्थान की प्रिया पूनिया का चयन भी हुआ है। यह बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा और इसमें 9, 11 और 13 जुलाई को तीन टी20 मैच और 16, 19 और 22 जुलाई को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। सभी मैच मीरपुर में आयोजित किए जाएंगे। प्रिया पूनिया का जन्म 6 अगस्त 1996 को राजस्थान के चूरू जिले के गांव जणाऊ खारी में हुआ। उनकी मां सरोज पूनिया का कोरोना महामारी के दौरान निधन हो गया। प्रिया के भाई राहुल पूनिया भी क्रिकेटर बनने की इच्छा रखते हैं, और उनके पिता सुरेंद्र पूनिया भारतीय सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत हैं।

प्रिया के टीम इंडिया में सिलेक्शन पर सुरेंद्र पूनिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी प्रिया सात साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लगी थी। अपनी नौकरी के कारण वे अजमेर और दिल्ली में काम कर रहे थे, और वहां पर उन्होंने प्रिया को क्रिकेट एकेडमी में शामिल करवाया। जब सुरेंद्र पूनिया को जयपुर ट्रांसफर मिला, तो प्रिया भी उनके साथ जयपुर चली आई। हालांकि, वहां पर उसकी कोचिंग संतुष्ट करने के लिए उपयुक्त नहीं थी। इस परिस्थिति में, सुरेंद्र पूनिया ने अपना 22 लाख रुपये का घर बेचकर चौमूं कस्बे के पास एक खेत खरीद लिया, और उसमें बेटी प्रिया पूनिया के लिए क्रिकेट मैदान बनवाया ताकि वह अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर सके।प्रिया के बांग्लादेश सीरीज में चयन के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वे आशा करते हैं कि प्रिया बांग्लादेश के साथ होने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करेंगी और अपने बल्ले से बहुत सारे रन बनाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!