उत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

इस स्कूल में न शौचालय न गेट, क्या करेंगे जब खराब होगा पेट

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। मतदान को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। मतदान केंद्रों का युद्ध स्तर पर निरीक्षण का कार्य चल रहा है। लार क्षेत्र के मटियरा जगदीश में कंपोजीट विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है।
कम्पोजिट विद्यालय मटियारा जगदीश में
प्रधानाध्यापक अहमदुल्लाह खान आज किसी बैठक में सम्मलित होने बीआरसी पर गए हैं। यहां
बूथों की संख्या 2 है। लगभग 1100 वोट पोल होते हैं।
शौचालय का अभाव है। ऐसे में ग्रामीण कहते हैं – इस स्कूल में न शौचालय न गेट, क्या करेंगे कर्मी जब खराब होगा पेट। नियम है कि हर बूथ पर एक विकलांग रैंप भी बने। यहां विकलांग रैम्प एक बूथ में है दूसरे में नहीं है। और तो और स्कूल की बाउंड्रीवॉल भी नहीं है।
कंपोजीट विद्यालय सरकडा का किचेन सेड वर्षों से खंडहर बना है। यहां दो पोलिंग बूथ है। जहां लगभग 2200 लोग मतदान करते हैं। प्रथामिक विद्यालय गया गिर में बाउंड्री वॉल नहीं है। बूथ के एक कमरे में खिड़की का दरवाजा ही नहीं है। मौके पर नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने भी इस स्थिति की रिपोर्ट की है। प्राथमिक स्कूल धवरिया में बाउंड्री वॉल नहीं है।
इस संबंध में जब लार के खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हम कुशीनगर से स्थांतरण पर आया हूं। स्कूलों की पूरी स्थिति की जानकारी ले रहा हूं। चुनाव पूर्व सभी कमियों को दूर करा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!