LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कंबाईन की चपेट से किशोर की मौत

शव को अस्पताल से लेकर घर चले गए परिजन

बरहज के सीओ ने गहिला में परिजनो से ली जानकारी

देवरिया।लार थाना क्षेत्र के राम नगर गांव के पूरब मटीयरा जगदीश जाने वाली सड़क के किनारे गेहूं की कटाई कर रहे एक कंबाईन मशीन से एक दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में कम्बाईंन पर काम करने वाले एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मईल थाना क्षेत्र के गहिला गांव से एक व्यक्ति की कम्बाईंन लार थाना क्षेत्र के राम नगर में गेहूं काटने गई थी। कम्बाईंन के साथ चौदह वर्षीय अविनाश यादव पुत्र केशव यादव अचानक कंबाईन की चपेट में आ गया। उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाया गया। जहां चिकत्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए ही उसका शव लेकर घर चले गए। घटना की सूचना पर गहिला में मृतक के दरवाजे पर बरहज के सी ओ पहुंचे। परिजनों की मांग पर शव का पंचनामा कराके परिजनों को ही सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बी वी सिंह ने बताया कि लड़का मृत अवस्था में ही अस्पताल पर आया था। परिजन लाश लेकर चले गए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!