LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देवरिया में दो युवतियों पर एसिड अटैक

शर्मनाक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। गुरुवार को देवरिया में एक बेहद शर्मनाक घटना घटी। सरे राह सायकिल से दिन दहाड़े से जा रही दो युवतियों पर बाइक सवार दो सिरफिरो ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना के बाद लोगों ने जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा शुरू कर दिए। हालांकि घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की। उन्होंने अपनी बाइट भी सोशल मीडिया पर साझा की। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव के समीप साइकिल से अस्पताल जा रही दो युवतियों के ऊपर बाइक सवारों ने तेजाब फेंक दिया। जिससे दोनों झुलस गई। उपचार के लिए दोनों को पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें से एक गंभीर है। उन्हे गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया। जिन युवतियों पर तेजाब फेंका गया है वे दोनो गौरीबाजार के एक अस्पताल में कार्य करती हैं। गुरुवार को दोनों साइकिल से अस्पताल कार्य करने के लिए आ रही थीं, अभी वह गांव के समीप गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर मोड़ के समीप पहुंची थी कि बाइक सवार युवक आए और बाटल निकाल दोनों के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे दोनों झुलस गई।

संतकबीर नगर की एक सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि किसी बेटी बहन को छेड़ा तो अगले चौराहे पर राम नाम सत्य। अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि इस घटना के दोनो बदमाशों का राम नाम सत्य कब होगा?

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!