LIVE TVअपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ :ठाय ठाय और दारा सिंह – शेखर के पैर में उतर गई पुलिस की गोली

गौरीबाजार एसिड अटैक कांड

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया जिले में गौरीबाजार के पास कुछ बदमाशों ने दो युवतियों के ऊपर एसिड फेक दिया था। जिले की एस ओ जी और गौरीबाजार पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में एसिड अटैक के दो आरोपियों दारा सिंह और शेखर के पैर में पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में थाना गौरीबाजार पर मु0अ0सं0 156/24 धारा 326(ए) भादसं का अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस आरोपियों के धरपकड़ के लिए जुटी थी कि गुरुच घाट के पास एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा पीछे मुड़कर भागने  का प्रयास किया जाने लगा जो गिर गए। जिनके द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों क्रमशः शेखर पुत्र शकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया व दारा सिंह पुत्र स्व0 किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी, तीसरा अभियुक्त फरार हो गया।अभियुक्तों के पास से कुल दो अदद देसी तमंचा 315 व 312 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस एक मिस व एक खोखा कारतूस  तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

घटना यह थी कि गुरुवार (11 अप्रैल) को सुबह के लगभग 10 बजे दो युवतियां अलग-अलग साइकिल से घर से एक साथ निकली, तभी देवगांव मोड़ पर बाइक सवार दो हमलावरों ने दोनों लड़कियों के ऊपर (एसिड) फेंक दिया। एसिड फेंकने के बाद युवक भाग निकले। जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी और  घायल लड़कियों से भी बात की। एसपी ने बताया कि लड़कियों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है,इनकी हालत अभी ठीक है,हालांकि लडकियों के बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!