देवरिया

आवास योजना के 300 लाभार्थियों को दी गयी चाबी, आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे

देवरिया। हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत सभी जरुरतमंदों व पात्रों को घर उपलब्ध कराये जाने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत प्रदेश में 4.51 लाख इस योजना के लाभार्थियों को 5442 करोड की लागत से निर्मित आवासों की गृह प्रवेश/चाबी वितरण के प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में आज जिला पंचायत सभागार में चाबी वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान लगभग 300 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रदान की गयी। आवास की चाबी पाकर लााभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, शोषितों, वंचितों किसानो, मजदूरो, महिलाओं सहित सभी वर्गो को बिना भेदभाव संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सरकार जरुरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर व कटिबद्व है। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालम्बन, उज्जवला गैस, आवास आदि को लेकर संचालित विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुॅचाने के लिए कार्य कर रही है तथा उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रयत्नशील है।
सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की नीति व नियत गरीबों के उत्थान के साथ साथ उनके जीवन स्तर में परिवर्तन लाने की है। इस उद्देश्य से अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की है, जिसका लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है। स्वास्थ्य की दिशा में आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 05 लाख की दवाई मुफ्त है, संचालित है। पेंशन के तहत वृद्वा, निराश्रित महिला पेंशन, किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, छोटे व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुॅचाने का भी कार्य कर रहे है, ताकि सभी के जीवन में खुशहाली आये।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि चलाई गयी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे। कोई वंचित न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी कटिबद्वता के साथ कार्य कर रहा है। उसका लाभ सभी तक पहुॅचाने में कोई कोर कसर नही रखा जायेगा।
आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने भी सम्बोधित किया। योजनाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती गौतम, सदर सांसद श्री त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों को बुके प्रद्रान कर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि के द्वारा किया गया।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!