उत्तर प्रदेशदेवरिया

गलत जगह पर बन रहा लार थाने का विवेचक कक्ष का निर्माण रुका

बगैर सोचे बना दिए ले आउट

देवरिया। सरकारी धन को सही जगह और सही ढंग से खर्च करने में कार्यदायी संस्थाएं और जिम्मेदार लोग पहले ध्यान नहीं देते है, जिसके चलते बाद में दिक्कतें आ खड़ा होती हैं। लार थाना परिसर में सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों को ठहरने के लिए चार मंजिला आवास व मुकदमे की विवेचना के लिए विवेचना कक्ष का निर्माण 1करोड़ 33 लाख की लागत से कराया जाना है । ठेकेदार द्वारा थाना परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों के लिए आवास का निर्माण कार्य तो सही जगह कराया जा रहा लेकिन विवेचना कक्ष का ले आउट न जाने किसी दिमाग से थाना परिसर में प्रवेश द्वार को अवरूद्ध करते हुए बनाया जा रहा था। अगर इस जगह पर निर्माण हो जाता तो थाने के अंदर पकड़ कर रखे गए ट्रकों को भी नहीं निकाला जा सकता। यही नहीं थाने के सरकारी वाहन और अन्य अधिकारियों के थाने आने पर उनके वाहन बाहर ही खड़ा कराने पड़ते। फिलहाल कार्यदायी संस्था को बाद में इस गलती का एहसास हुआ। अब विवेचना कक्ष का निर्माण रुक गया है। यहां बताते चलें कि लार थाना के उत्तर बगल, दक्षिण बगल और पूरब बगल पर्याप्त जगह है, फिर भी न जाने क्यों इस जगह पर निर्माण शुरू कराकर थाने का आंगन और अंदर जाने का रास्ता तंग किया जा रहा था।
इस सम्बंध में जब ठेकेदार संजीव कुमार शाही से बात की गयीं तो उनका कहना था कि निर्माण उसी भूमि पर चालू कराया गया जिस भूमि का नक्शा पास है। सवाल यह है कि जिसने यह नक्शा पास किया उसे यह नहीं दिखा कि यहां निर्माण होने से न सिर्फ थाने का रास्ता संकीर्ण हो रहा है बल्कि उसकी शोभा भी खराब हो रही है। नगरवासियो का कहना है कि परिसर में उत्तरी आवासीय भवन से सटा कर कोने में अंगर्जो के जमाने के बने एक जर्जर कक्ष जिसमें कहा जा रहा कि शराब भरी पड़ी है उसे हटा कर विवेचना कक्ष बनेगा तो थाना का लुक भी बेहतर लगेगा और कोई दिक्कत भी नहीं होगी।
इस संबंध में प्रभारी एसओ दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस जगह विवेचना कक्ष बन रहा है, ठेकेदार द्वारा वह जगह गलत चयन हो गया था। थाना के पास जमीन का अभाव नहीं है।

– पांडे एन डी देहाती

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!