
सवर्ण समाज का अंडर करंट क्या मुखर होगा ? या मौन रहकर खेल करेगा?
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बसपा का पत्ता खुलेगा तो कई के सुर बदल जायेंगे। सवर्ण समाज का अंडर करंट मुखर होने की संभावना बढ़ी है। सूबे की राजधानी लखनऊ में जो खाका तैयार हो रहा है वह राजग गठबंधन की वह राह जिसमे एकतरफा विजय की बात की जा रही थी, उस राह को मुश्किल भरी राह बन सकती है।
सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र में लगभग 15 फीसद दलित मतदाता हैं। बसपा ने अभी यहां अपना पत्ता नहीं खोला है। पूरी संभावना है कि मंगलवार या बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती सलेमपुर के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेंगी। बसपा किस समुदाय से अपना प्रत्याशी उतारेगी यह तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन ज्यादातर संभावना है कि सवर्ण समाज से ही कोई प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। सवर्ण समाज से स्वामी आनंद स्वरूप और पुनीत शाही बसपा के टिकटार्थी हैं। सलेमपुर में जो लोग जाति पाति से ऊपर उठकर मतदान करने की बात कहते रहे वे भी अब अपनी जाति का प्रत्याशी तलाश रहे। बसपा के अति गोपनीय सूत्र तो यह बताते हैं कि बसपा किसी राजभर को टिकट देकर इंडिया गठबंधन को कमजोर करना चाहती है। देखना होगा बसपा का पत्ता खुलने के बाद स्थितियां कितनी बदलती हैं। अभी तक बसपा किसी नाम की घोषणा नहीं की है।



