भैंसही के सात युवक चोरी के आरोप में धराए
चोरी के कई सामान बरामद

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया जिले के थाना बनकटा पुलिस द्वारा चोरी के 6 मोटरपंप व एक इनवर्टर बैट्री के साथ 7 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी के 2 मुकदमों का किया गया सफल अनावरण
थाना बनकटा पुलिस द्वारा भैंसही रोड इंगुरी अण्डर पास ढाले के पास से दो मोटरसाइकिल सवार 6 अभियुक्तों को क्रमशः 1.भोला कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर, 2.नीरज कुमार पुत्र जयप्रकाश प्रसाद, 3.अभिजीत पासवान पुत्र रमाकान्त प्रसाद, 4.रंजन कुमार पुत्र रामप्रसाद, 5. अरुण भारती पुत्र अखिलेश प्रसाद, तथा 6. शुभम भारती पुत्र सुरेश प्रसाद निवासीगण ग्राम भैंसही थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके पास चोरी के 04 मोटरपंप बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ में बरामद मोटरसाइकिल व 04 अदद मोटरपंप के सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि ये दोनों मोटरसाकिलें हम लोगों की हैं तथा हमलोग रात में इसी से घुमते रहते हैं तथा मोटरपंप व बैटरी आदि के चोरी करते हैं तथा उसे बेंच देते हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम भैंसही गाँव से अभियुक्त 7.आसिफ अली उर्फ गोलू पुत्र ऐनुल अंसारी निवासी ग्राम भैंसही थाना बनकटा जनपद देवरिया के पास से 02 मोटरपंप व एक इनवर्टर बैटरी भी बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों व बरामद मोटरपंप तथा इनवर्टर बैटरी को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से थाना बनकटा पर मोटरपंप चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 86/24 धारा 379 भादंवि बनाम अज्ञात तथा मु0अ0सं0 87/24 धारा 379 भादंवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,
उ0नि0 आलोग रंजन सिंह, थाना बनकटा के अन्य पुलिसकर्मी थे।



