LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

काला मंगलवार:देवरिया में बारीपुर हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

लखनऊ। सूबे के देवरिया जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए एक वर्ग के आठ दस गोलबंद लोगों ने बारीपुर हनुमान मंदिर के सहायक पुजारी साठ वर्षीय अशोक चौबे के दरवाजे पर चढ़कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अपनी बाइट में डीजे को लेकर हुए विवाद में मारपीट में पुजारी की मौत की जानकारी साझा की है। उधर देवरिया सदर के विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। बारीपुर मंदिर के महंत गोपालदास जी महाराज ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के सहायक पुजारी अशोक चौबे की मंगलवार की रात गोलबंद दबंगों ने पीटकर हत्या कर दी। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात की वजह दो दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है। मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास जी महाराज ने हत्याकांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

भलुअनी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे गांव के रहने वाले अशोक चौबे (60) बारीपुर मंदिर में पुजारी थे। मंगलवार की रात वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी बीच 10 से 12 की संख्या में गांव के एक वर्ग के लोग लाठी-फरसा, ईंट-पत्थर लेकर ललकारते हुए उनके दरवाजे पर पहुंच गए। इसके पहले कि अशोक चौबे कुछ समझ पाते, उन्होंने उनपर हमला बोल दिया। पिटाई से लहूलुहान अशोक दरवाजे पर अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें मरा समझकर हमलावर भाग गए। परिजन उन्हे देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले गए, जहां  डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर जिले में सनसनी फ़ैल गई। बारीपुर मन्दिर के पीठाधीश्वर शिवचरण दास व उत्तराधिकारी गोपालदास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल पहुंचे। देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे। एस पी ने जानकारी ली और मौका मुआयना भी किया। उन्होंने अपनी बाइट में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद को कारण बताया है। उन्होंने यह भी बताया है तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं।
देवरिया से हमारे प्रतिनिधि ने बताया है कि सोमवार की रात गांव में अशोक के भाई की दुकान पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार की रात करीब आठ बजे गांव के कुछ लोगों ने अशोक के घर पर हमलाकर कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बचाव में आए बेटे संदीप को भी पीटा।
बारीपुर हनुमान मंदिर जिले का एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ है। मंदिर से हजारों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। पुजारी की हत्या से सभी श्रद्धालु दुखित हैं। लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पहली ही सूचना पर पुलिस जागरूक हो गई होती तो पुजारी की हत्या नहीं हुई होती।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!