सर्जरी कर नहीं निकाले लकड़ी, रेफर पर रेफर के बीच चली गई युवक की जान
सलेमपुर के शिक्षक के इकलौते बेटे की मौत


देवरिया मेडिकल कालेज में नहीं मिला समुचित इलाज, शिक्षक पत्रकार के इकलौते बेटे की मौत
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया में अगर सर्जरी हो गई होती तो पूरी आशा थी कि शिक्षक पत्रकार के इकलौते बेटे की जान बच गई होती। दुर्घटना में घायल युवक को पहले सी एच सी लार लाया गया। जहां से मरहम पट्टी करके देवरिया भेज दिया गया, कारण कि लार अस्पताल में कोई सर्जन नहीं है। देवरिया रेफर किए गए युवक को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गोरखपुर जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड दिया।
सलेमपुर के विसुनपुरा के मूल निवासी राधा कांत पांडेय प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। वे पत्रकार भी हैं। वे सलेमपुर में स्थाई रूप से मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। उनका इकलौता लड़का शिवेश पांडेय उम्र 28 वर्ष , गुरुवार को लार थाना क्षेत्र के ईटहुरा मिश्र गांव निवासी मिथलेश तिवारी के यहां अपनी ससुराल जा रहा था। वह धनौती ढाला से रेलवे लाइन के किनारे के रास्ते से जा रहे थे । वह अपने ससुराल ईटहुरा मिश्र गांव के सामने पहुचे थे कि गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और लाईन के किनारे लगे बैरिकेटिंग से जा टकरा गयी । कार इतनी तेज टकराई की बैरिकेटिंग की लकड़ी शिवेश के ललाट में घुस गयी है । घटना के बाद लोग घायल को अस्पताल पहुचाया । डॉक्टरों ने हालत खराब देख मेडिकल कालेज भेज दिया । देवरिया का मेडिकल कालेज के डाक्टर एक रेफरल अस्पताल की भांति ही घायल को गोरखपुर रेफर कर दिये। रास्ते में युवक की मौत हो गई।



