रविंदर की विजय संकल्प यात्रा व नामांकन रैली बुधवार को

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सलेमपुर के सांसद व लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रविंदर कुशवाहा कल बुधवार को विजय संकल्प यात्रा व नामांकन रैली निकालेंगे। इसके लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं।
लार प्रमुख अनुभा अमित सिंह ने बताया कि विजय संकल्प यात्रा का धनौती ढाला के समीप बरडीहा मोड़ पर रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता अमित कुमार सिंह बबलू ने बताया कि प्रातः 8 बजे समता निवास से निकली रैली सलेमपुर सोहनाग मोड प्रातः 08:20 बजे प्रातः 08:30 बजे नवलपुर प्रातः 08:50 बजे उरदौली प्रातः 09:00 बजे धनगड़ा प्रातः 09:10 बजे धनौती ढाला प्रातः 09:20 बजे पड़री गजराज प्रातः 09:30 बजे कुंडौली प्रातः 09:40 बजे भागलपुर तुरतीपार प्रातः 09:50 बजे प्रातः 10:00 बजे उभांव मोड़ प्रातः 10:10 बजे बेल्थरा बाजार प्रातः 10:20 बजे हल्दीरामपुर प्रातः 10:30 बजे माल्दह प्रातः 10:40 बजे कठघरा प्रातः 10:50 बजे बंशीबाजार प्रातः 11:00 बजे नवानगर प्रातः 11:10 बजे नवरतनपुर प्रातः 11:20 बजे सिकंदरपुर प्रातः 11:30 बजे भाजपा खेजूरी प्रातः 11:40 बजे खड़सरा पहुंचेगी। बलिया में सांसद रविंदर कुशवाहा भाजपा प्रत्याशी – लोकसभा 71 सलेमपुर से अपना नामांकन करेंगे।
लार प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू की तरफ से बरडीहा मोड़ धनौती ढाला के समीप हजारों कार्यकर्ता के साथ रैली का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और नागरिकों से सुबह नौ बजे बरडीहा मोड़ पहुंचने की अपील की है।



