जयपुर नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर द्वारा हाल ही में चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर जी मंदिर के भक्तों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है। नगर निगम हेरिटेज प्रशासन ने पार्किंग ठेकेदारों को निर्देश जारी किए हैं कि इस सावन महीने में भोलेनाथ के भक्तों को पार्किंग शुल्क मुफ्त करना होगा।
नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने इस संबंध में व्यक्त किए गए बयान में कहा है, “ताड़केश्वर जी मंदिर जयपुरवासियों की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। हाल ही में कुछ भक्तों ने मुझे बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए भी 30 रुपए पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इसके बाद मैंने नगर निगम अधिकारियों से चर्चा करके निर्णय लिया है कि सावन महीने में भोलेनाथ के भक्तों को पार्किंग शुल्क मुफ्त करना चाहिए। इससे भक्तों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।” मेयर ने इसके अलावा बताया कि चौड़ा रास्ता की पार्किंग व्यवस्था को अच्छी तरह से मॉनिटर करने के लिए नगर निगम ने एक रेवेन्यू ऑफिसर की नियुक्ति की है। इस अधिकारी का कार्य होगा पार्किंग ठेकेदारों की मॉनिटरिंग के साथ-साथ मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखना।




