भारत की सीमा से बाहर भागे लव जेहाद के आरोपी को लार पुलिस ने धर दबोचा
कुशीनगर क्षेत्र के एक अल्पसंख्यक युवक ने लार क्षेत्र से एक हिंदू युवती का किया था अपहरण

भारत की सीमा से बाहर भागे लव जेहाद के आरोपी को लार पुलिस ने धर दबोचा
कुशीनगर क्षेत्र के एक अल्पसंख्यक युवक ने लार क्षेत्र से एक हिंदू युवती का किया था अपहरण
22 जून 2023 को दर्ज हुआ था केस, पुलिस के लिए गिरफ्तारी बनी थी चुनौती
लार । कहते हैं कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं। गुनाहगार को पुलिस पाताल से तलाश लाती है। लार पुलिस ने एक ऐसा ही साहसिक कार्य किया है। भारत की सीमा से बाहर नेपाल में शरण लिए अपहरण के एक आरोपी को लार पुलिस ने एस ओ जी के सहयोग से दबोच लिया है। इस गिरफ्तारी में यूपी पुलिस ने काफी रिस्क उठाया। यदि नेपाल की पुलिस को इस बात की जानकारी हुई होती तो आज लार पुलिस की टीम एस ओ जी सहित नेपाल के जेल में होती। भारत की सीमा में आने के बाद लार पुलिस ने राहत की सांस ली है।
मामला यह है कि 20 जून 2023 को लार क्षेत्र की एक युवती बाजार करने गई, लेकिन घर नहीं लौटी। काफी खोज बीन के बाद युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी कि इमामुद्दीन उर्फ (झिनक) पुत्र निजामुद्दीन ग्राम-टीकर, थाना-अहिरौली बाजार तहसील- हाटा जिला-कुशीनगर अपने माता-पिता के सहयोग से उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। तत्कालीन थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने मामले को गंभीरता से लिया और इमामुद्दीन उर्फ झिनक उसके बाप निजामुद्दीन और इमामुद्दीन की मां के विरुद्ध अपराध संख्या 153 / 23 धारा 366 120-बी के तहत युवती की मां की तहरीर पर लार थाने में अपहरण का केस दर्ज हुआ। नवीन चौधरी के बाद राहुल कुमार सिंह लार के प्रभारी निरीक्षक बने। पुलिस पर युवती को बरामद करने का लगातार दबाव था, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह जब सफल नहीं हुए तो उन्हे लार से हटा दिया गया। उसके बाद लार थाने की कमान कपिलदेव चौधरी मिली। उन्होंने न सिर्फ स्वत:प्रयास किया बल्कि आरोपी की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के लिए चौकी प्रभारी कस्बा धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में का मनोज यादव, धनंजय आदि को हर हाल में युवती को बरामद करने को कहा।
सूत्र बताते हैं कि दस दिनों तक भारत से नेपाल की खाक छानते पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब नेपाल के पोखरा नामक जगह पर युवती और युवक का लोकेशन मिला। पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में युवती का कलम बंद बयान दर्ज कराया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने कहा कि आरोपी को लार कस्बे के लखु मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



