LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़
लोढ़ा से कूंच कर बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतारा
मईल थाना क्षेत्र की घटना

देवरिया के मईल थानाक्षेत्र स्थित बिसौली माफ़ी की घटना
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। गुरुवार की देर शाम एक व्यक्ति ने लोढ़ा से कूंच कर अपनी बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। घटना मइल थाना के बिसौली माफ़ी की है।
गांव में नशे में धुत बबलू कुमार देर शाम अपने घर पहुंचा। घर में परिजनो से कहासुनी के बाद उसने अपने हाथ में लोढ़ा उठाया और उसी से कूंच कर अपनी पत्नी और 12 साल की बेटी की हत्या का दी। इस हैवानियत के बाद मां और बेटी के शव को कमरे में बंद कर वह फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात ताला तोड़कर कर पत्नी दुर्गावती और बेटी प्रीति के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खबर लिखे जाने तक हत्यारा गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।



