
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। थाना मईल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विशौली माफी निवासी बबलू कुमार द्वारा आपसी विवाद में शराब के नशे में गुरुवार की देर शाम अपनी पत्नी व बच्ची को लोढ़ा से कूच कर हत्या कर दिया। इस सम्बन्ध में ग्राम के चौकीदार श्रीमती दुर्गावती देवी पत्नी स्व0 राजकुमार निवासी विशौली माफी थाना मईल जनपद देवरिया की तहरीर पर थाना मईल पर मु0अ0सं0 74/2024 धारा 302 भादंवि बनाम बबलू कुमार के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी। पुलिस ने उसे कुंडउली चौराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज थाना मईल जनपद देवरिया और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



