महाराजगंज

आई ए एस बनकर पहली बार गांव पहुँची ऐश्वर्यम का भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर,
महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा के टोला मंझरिया बहदुरी की रहने वाली ऐश्वर्यम 16 अप्रैल को यूपीएससी परीक्षा में देश भर में दसवा रैंक लाया था।बेटी की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी थी।शनिवार को पहलीं बार ऐश्वर्यम गांव पहुँची तो दो किलोमीटर पहले से ही पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह गांव वालों के संग बैंड बाजा और फूलमाला के साथ स्वागत में खड़े थे।बहदुरी बाजार में बेटी के स्वागत के लिए मंच लगाया गया था जहां पर गांव के लोगो ने बारी बारी से बेटी का फूलमाला और मोमेंटो देकर स्वागत किया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी की सफलता ने आज बहादुरी का नाम देश भर ऊँचा कर दिया है।निश्चित तौर पर इस बेटी से प्रेरणा लेकर क्षेत्र में और भी बेतिया सफलता प्राप्त करेंगी।ऐशर्यम ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि हमको नही पता था कि हमारा इस तरह से स्वागत होगा और इतना प्यार मिलेगा ।आप लोगो के प्यार और दुलार से गौरवन्नित महसूस कर रहे है।हम जहा भी होंगे हमेशा आप का प्यार और दुलार हमको अपने काम को जिम्मेदारी के साथ करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर पिता कोमल प्रजापति,चाचा,दादा,दादी,रिस्तेदारो के साथ ग्राम प्रधान रमेश सिंह,बिल्लू सिंह,तामेश्वर,मधुर सिंह,प्रदीप पाण्डेय,अनिल मिश्रा,राकेश जायसवाल,संजय जायसवाल,राजू जायसवाल, राजू वर्मा, रामकेश प्रजापति,संदीप शर्मा,डॉ एसएन आजाद,ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव,जनार्दन यादव,जितेंद्र शर्मा,टिंकल पाण्डेय, प्रदीप सिंह,,शैलेश सिंह,गौरी जायसवाल, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!