उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कुशीनगर में सपा प्रत्याशी के यहां प्रशासन का छापा

जांच में मिली पानी की खाली बोतलें

 

कुशीनगर में अजय प्रताप सिंह पिंटू जिस होटल में ठहरे थे वहां पर छापा

सपा नेता ने कहा – हम डरने वाले नहीं हैं, हमें परेशान किया जा रहा

संवाददाता, स्वाभिमान जागरण

कुशीनगर। गुरुवार की शाम पांच बजे प्रचार थम चुका था। जैसे सभी प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट करते हैं कि किस बूथ पर कौन एजेंट रखा जाएगा वैसे ही सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू भी कुशीनगर के लोटस निक्को होटल में बैठ कर कार्यकर्ताओं से अपनी व्यवस्था बना रहे थे। अचानक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अगुवाई में छापेमारी हो गई। जिस कमरे में सपा प्रत्याशी ठहरे थे, उस कमरे और वहां मौजूद वाहनों की जांच की गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस से नोकझोंक भी हुई। प्रशासन होटल पर अधिक भीड़ होने के कारण धारा 144 का उल्लंघन का दावा कर रहा है।बताया जा रहा कि किसी ने प्रशासन को सूचना दिया कि होटल के बाहर भीड़ है और रुपये बांटे जा रहे हैं। सूचना पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाॅड पहुंच गया। होटल के बाहर भीड़ देख टीम ने कसया इंस्पेक्टर गिरिजेश उपाध्याय को सूचना दी गई। पुलिस ने सपा प्रत्याशी जिस कमरे में ठहरे थे उसकी और होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों की जांच की। इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस से नोकझोंक और कहासुनी भी हुई। एक घंटे तक पुलिस होटल की जांच की। जांच में पानी की खाली बोतलें मिलीं।  धर्मवीर सिंह तहसीलदार कसया का कहना है कि भीड़ अधिक थी और रुपये बांटने की शिकायत किसी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से की थी। सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू सैथवार ने कहा कि मेरे साथ प्रशासन अत्याचार कर रहा है। मुझे पुलिस के बल पर डराया जा रहा है। हम डरने वाले नहीं है जांच में सिर्फ पीने वाला पानी का बोतल पुलिस को मिला है। लेकिन, पुलिस वाले एक घंटे तक परेशान किए हैं। निर्वाचन आयोग इसकी निष्पक्ष जांच कराए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!