हर थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं- योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने निर्देश जारी किया कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके संबंध में एक ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर’ तैयार करें। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ कराया जाए। थानों में जहां जनसुनवाई होती हो, वहां कैमरे जरूर लगें। सभी कैमरों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
प्रत्येक माह में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें। उनकी समस्याएं सुनें, यथोचित समाधान करें। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरक होगा।
मुख्य मंत्री के इस पहल के बाद यूपी के थाने बदले बदले नजर आएंगे। थाने में फरियादी से कैसा सलूक पुलिस ने किया उसका फुटेज देखकर इंस्पेक्टरों/ थानाध्यक्षों की कार्य संस्कृति का पता लगाया जा सकेगा। बेवजह थानों में इंस्पेक्टर/थानाप्रभारी के बगल में बैठ कर सरकारी कार्य में बेवजह टांग अड़ाने वाले व फरियादियों और पुलिस के बीच दलाली का कार्य करने वाले तत्वों पर विराम लगेगा। हालांकि थानों में कैमरे तो हैं लेकिन ज्यादातर थानों में लगे कैमरे क्रियाशील नहीं हैं।