योगी की बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सी एम
राजनीतिक चर्चाएं तेज

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सूबे के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद शनिवार को यह पहली बैठक थी। बैठक में लगभग सभी मंत्री पहुंच गए थे, लेकिन दोनों उप मुख्य मंत्री नहीं पहुंचे।
इसे लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। दोनों डिप्टी सी एम दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी में हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी की बैठक में नज़र नहीं आए। इसके बाद से ही सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषक बता रहे हैं कि केंद्र में सरकार बनने के बाद यूपी में बहुत कुछ बदलाव की संभावना है। यूपी में भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।बैठक में सहयोगी दलों की तरफ से आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर संजय निषाद और अनिल कुमार मौजूद रहे। इनके अलावा मंत्री से सांसद बने अनूप वाल्मीकि और जितिन प्रसाद भी मीटिंग में आए। दोनों डिप्टी सीएम कल दिल्ली में थे। बता दें, लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अफसरों को जनता से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया था। इसी के साथ चेतावनी दी थी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का भी निर्देश दिया था।



